शाहजहांपुर, सितम्बर 12 -- बंडा, संवाददाता। गुरुवार को बंडा में क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार, विधान परिषद सदस्य डॉ. सुधीर गुप्ता और विधायक चेतराम मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की समस्याओं को ध्यान से सुना और प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों को शीघ्र सम्पन्न कराने के निर्देश ब्लॉक अधिकारियों को दिए।बैठक में पूर्व प्रत्याशी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य सुबोध कनौजिया ने अपने क्षेत्र में विकास कार्यों की मांग पत्र सौंपा। इसमें सुहेला भगौतीपुर इंटरलॉक से कैथ गुरुद्वारा तक मार्ग, कैथ से सुहेला भगौतीपुर के बीच टूटी पुलिया, गुरुद्वारा साहिब से रास्ते, मरेना गांव में आरओ वॉटर, कैथ शिव मंदिर व डिमरई, भगौतीपुर गुरुद्वारा में आरओ सहित कई अन्य कार्यों की म...