शाहजहांपुर, मार्च 7 -- नगर पंचायत बंडा में विकास कार्यों में अनियमितता व ईओ सतेंद्र प्रकाश को पुनः नगर पंचायत का अतिरिक्त प्रभार जाने की मांग को लेकर सभासदों ने उठाई है। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना व जिला अधिकारी को इस संबंध में पत्र भी भेजा है। पत्र भेजने वालों में नगर पंचायत बंडा के विभिन्न वार्डों के सभासद पुष्पा सरोज, साजिद अली, जफर अहमद, फरजाना, अजीत सिंह, सरनाम, अजीत सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, राजीव कुमार, मुनेन्द्र सिंह, रुकसाद अली, शमशुल निशा, ज्ञानेंद्र सिंह आदि शामिल रहे। वार्ड नम्बर छह के सभासद मोहित मिश्रा ने जिलाधिकारी को दिये पत्र में बताया है कि नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के चुनाव हुए लगभग दो वर्ष हो चुके हैं। लेकिन वार्ड में न ही मुख्य गलियों का निर्माण कराया गया है न ही जल निकासी के लिए नालियां बनवाई गयीं हैं। हल्की बारिश में गलिय...