शाहजहांपुर, अप्रैल 14 -- बंडा। बीती रात गांव आलमपुर के खेतों में बाघ घूमता दिखाई दिया ग्रामीणों ने टॉर्च लगाकर उसका वीडियो भी बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गांव आलमपुर पिपरिया में रोड के किनारे रह रहे अमरजीत, रघुवीर, सानजीत, पूरन, मृत्युंजय ,पप्पू व रामदयाल के घर के पीछे मक्का व गेहूं के खेत में बीती रविवार की रात बाघ ने दहाड़ मारी तब पास पड़ोस में रह रहे लोगों ने टोर्च की रोशनी लगा कर देखा तो खेतों की तरफ एक बाघ टहल रहा था। जिसका लोगों ने वीडियो भी बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने जिसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी, वहीं पास पड़ोस के लोगों मे भय का माहौल हाल बना हुआ है। लोग अपने-अपने खेतों पर भी नहीं जा रहे हैं। इस संबंध में रेंजर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया टीम को मौके पर भेजा गया था कोई पग चिन्ह ...