शाहजहांपुर, मार्च 19 -- थाना क्षेत्र के गांव विक्रमपुर में जे जे एजुकेशन एकेडमी द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में शिव नाडर फाउंडेशन के शिक्षा इनीशिएटिव कार्यक्रम में पढ़ रहे लर्नर्स को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया। जे जे एजुकेशन एकेडमी ने दशमेश आई अस्पताल के सहयोग से आयोजित शिविर में महिलाओं के मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। जिनके ऑपरेशन के लिए आवश्यक दवाइयां निशुल्क प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा करीब 22 महिलाओं को निशुल्क चश्में प्रदान करने के लिए कहा। एकेडमी के फाउंडर गुरदीप सिंह ने बताया कि आने वाले कुछ ही दिनों में स्वास्थ्य कैंप हर पंचायत में लगाएंगे, जिससे हमारे लर्नर्स को लाभ मिले। शिव नाडर फाउंडेशन का शिक्षा इनीशिएटिव कार्यक्रम और जे जे एजुकेशन एकेडमी बंडा में 15 साल के अधिक के जो निरक्षर हैं, उनको साक्षर कर...