चक्रधरपुर, जून 13 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत बंडामुंडा रेलवे हाई स्कूल में पर्यावरण संरक्षण व ऊर्जा बचत के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा रूफ टाप सोलर पैनल लगाया जा रहा है। स्कूल के छत पर पैनल लगाने का शुरू कर दिया गया है। इस पहल का उद्देश्य स्कूल परिसर की बिजली आवश्यकता को सौर ऊर्जा से पूरा करना है। जिससे पारंपरिक बिजली पर निर्भरता कम हो सके।बंडामुंडा रेलवे हाई स्कूल के छत पर सोलर पावर सिस्टम लगाने के लिए संवेदक द्वारा लोहे का पैनल लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। सोलर पैनल स्कूल की दैनिक जरूरतों जैसे पंखे, लाइट, कंप्यूटर आदि को ऊर्जा प्रदान करेगी। इससे न केवल बिजली बिल में कमी आएगी, बल्कि छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। हालांकि सोलर पैनल कार्य कब पूरा होगा इसकी तिथि निर्धारित या स्पष्ट नहीं की गई है...