चक्रधरपुर, सितम्बर 14 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। बंडामुंडा थाना के पास रेलवे कॉलोनी सेक्टर-डी स्थित सड़क पर शुक्रवार को एक पेड़ अचानक गिर गया जिससे सड़क पूरी तरह जाम हो गया। इस घटना के कारण भारी वाहनों का आवाजाही ठप हो गई। लगभग 30 घंटे बड़ी गाड़ियों के लिए रास्ता बंद रहा। इसी रास्ते से रोजाना स्कूल बसें भी कॉलोनी की ओर जाती हैं। जिससे अभिभावक और बच्चे काफी परेशान हुए। स्थानीय लोगों ने तत्काल रेलवे के विद्युत विभाग और आईओडब्ल्यू-1 को सूचना दी। सूचना मिलते ही दोनों विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सबसे पहले विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने खंभे से बिजली के तार को हटाया। ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। इसके बाद आईओडब्ल्यू-1 विभाग की टीम ने पेड़ को काटकर सड़क से हटाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सड़क पूरी तरह साफ कर दी गई और आवागमन फिर से सामान...