चक्रधरपुर, सितम्बर 28 -- चक्रधरपुर। बंडामुंडा सबडिविजनल रेलवे अस्पताल में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. संजीव कुमार के नेतृत्व में स्काउट्स एडं गाइड और रेलवे स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्वच्छता अभियान चलाया। वहीं रेलवे अस्पताल परिसर में स्वस्थ्य नारी सशख्त परिवार अभिायान के तहत महिलाओं को पोषणता के लिए जागरुक किया गया। आज स्वस्थ्य कर्मी एवं छात्र छात्राओं ने स्वच्छता के लिए 100 घंटे का श्रमदान करने,स्वच्छता के प्रति सजग रहने,माहात्मा गांधी के द्वारा देखे गए स्वच्छता के सपनों को पूरा कर भारत माता का सेवा करने का सपथ लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से डा. बीएन सिंह, डा. एन के सिंह, डा. एस पी मिश्रा, सीएचआई सुमंत कुमार नर्सिंग स्टाफ आदि के सदस्य शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...