चक्रधरपुर, दिसम्बर 4 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा रेलखंड के विभन्नि हस्सिों में हाथियों के बार-बार ट्रैक पार करने से हो रही दुर्घटनाओं और ट्रेन संचालन में उत्पन्न बाधाओं को देखते हुए गुरुवार को रेल विभाग और वन विभाग की संयुक्त टीम ने एलीफेंट कॉरिडोर का सर्वे किया। सर्वे के दौरान बंडामुंडा डी केबिन से ए केबिन के बीच डाउन और अप लाइन, डूमेरता से लाठीकटा तक के क्षेत्रों सहित हाथियों का आने जाने वाले स्थानों का निरीक्षण किया गया। रेलवे टेलीकॉम विभाग के अधिकारी ने बताया कि एआई कैमरे 2 किलोमीटर तक की दूरी तक स्पष्ट निगरानी कर सकते हैं, जबकि खुली जगहों में इसकी क्षमता 3 से 5 किलोमीटर तक बढ़ जाती है । अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य हाथियों की सुरक्षा सुनश्चिति करते हुए ट्रेनों की आवाजाही को सुचारू बनाए रखना ...