चक्रधरपुर, जुलाई 9 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा रेलवे इंस्टीट्यूट प्रबंधन समिति के चुनाव में मेंस कांग्रेस के पेनेल के प्रत्याशियों की क्लीन स्वीप या अप्रत्याशित जीत को लेकर मंगलवार को प्रत्याशियों के साथ मेंस कांग्रेस के द्वारा एक विजय जुलूस निकाला गया। जुलूस सुबह साढ़े आठ बजे विजेता प्रत्याशी चंद्रशेखर राव, आइ वेंकट राव (साधु), जीतेंद्र कुमार सिंह, कमलाकांत मोहंती, आरएसएस स्वामी, नव कुमार त्रिपाठी, कन्हैया राम, पी राजेश्वर, तापस बनर्जी एवं मेंस कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में श्रीनिवास राव, देवाशीष पति,धर्मेंद्र कुमार, पीके.पटेल, बी सुरेश कुमार, एसएन एडवर्ड, एलके सिंह, आरके आदित्य, त्रिलोचन पंडा, गणेश्वर राव समेत सैकड़ों सदस्य शामिल होकर बंडामुंडा एसएसई एक्सचेंज यार्ड कार्यालय से शुरू की और डीजल शेड, इलेक्ट्रिक शे...