चक्रधरपुर, जुलाई 22 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा मुख्य रेल मार्ग के अप लाइन कुकड़ा गेट फाटक ए केबिन महज 100 से 150 मीटर आगे खंभा नंबर 580/2-3 के पास सोमवार दोपहर को लगभग साढ़े ग्यारह बजे अज्ञात मालगाड़ी के चपेट में आने से मौत हुए व्यक्ति की पहचान हो गया है। मृतक की पहचान बंडामुंडा इलेक्ट्रिक शेड में हेल्पर के पद पर काम करने वाले अभिषेक कुमार 38 वर्ष के रूप में हुई। अभिषेक मूल रूप से बिहार के डालटेनगंज के निवासी थे। वह बंडामुंडा इलेक्ट्रिक शेड में तीन वर्षों से कार्यरत थे। जीआरपी ने इस संबंध में एक अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। जीआरपी घटना के कारणों और परिस्थितियों की जांच कर रही है। बंडामुंडा जी आर पी थाना प्रभारी बी नायक ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रेलवे कल्याण के अधिक...