चक्रधरपुर, नवम्बर 6 -- राउरकेला, संवाददाता। रेलनगरी बंडामुंडा में ओडिशा के वैभवशाली इतिहास एवं समृद्ध वाणज्यि को स्मरण कराने वाला पर्व बोइत बंदान बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक तरीके से मनाया गया। आज इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बंडामुंडा बी सेक्टर नेपाली बस्ती तालाब और तिलकानगर तालाब में जमा हुए और सुसज्जित श्रद्धा का नाव जल में प्रवाहित किया। खास कर महिलाओं ने कार्तिक पूर्णिमा या बोइत बंदान पावन उत्सव पर तलाब ओर सरोवर में आस्था की डूबकी लगाई और दीप दान कर अपने और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। लोगों ने पहले पवत्रि स्नान किया और फिर सुंदर सजी हुई छोटी-बड़ी नौकाओं (नावों) को जल में प्रवाहित कर अपने पूर्वजों की स्मृति में श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर बोइत बंदान की पारंपरिक गीतों की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। सुबह च...