चक्रधरपुर, जुलाई 4 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा के बी सेक्टर स्थित रेलवे क्वार्टर, पुराना बिसरा और फुलझोर गांव के सिंह बस्ती में करैत (राना) सांप, कुर्तियां नाग और वन सुंदरी सांप दिखने पर अंचल में हड़कंप मच गया। दो दिनों के बीच कई जहरीले सांपों को बंडामुंडा स्नेक कैचर अरविंद कुमार और प्रदीप प्रमाणिक ने पकड़कर जंगल में छोड़ा है। पुराना बिसरा के एक घर में 2 जुलाई शाम को एक 6 से 7 फीट दुर्लभ प्रजाति के वन सुंदरी सांप को रेस्क्यू किया गया एवं उसे सुरक्षित मुंडाझोर के जंगल में छोड़ दिया गया। अरविंद कुमार और प्रदीप प्रामाणिक ने 2 जुलाई को को ही रात बंडामुंडा सेक्टर बी क्वार्टर नंबर जी 31 से एक राना सांप को रेस्क्यू कर मुंडाझोर के जंगल में छोड़ दिया। इसके पूर्व रात्रि में फुलझोर, सिंह बस्ती के एक एक घर में कुर्तियां नाग सांप घुस...