चक्रधरपुर, जनवरी 20 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा रेलवे इंस्टीट्यूट में 25 और 26 जनवरी दो दिवसीय अंतर विभागीय कैरेम प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। फरवरी के पहले सप्ताह से बंडामुंडा सेरसा स्टेडियम में एक सप्ताह तक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शरू कर दी गई है। कैरम प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों को प्रवेश शुक्ल के तौर पर प्रति प्रतिभागी 100 रुपये 24 जनवरी तक आयोजनकर्ताओं के पास जमा कराना है। वहीं क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रति टीम 1000 रुपये एक फरवरी तक जमा कराना होगा। सेरसा बंडामुंडा की ओर से प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसकी जानकारी सेरसा बंडामुंडा के सचिव डी चंद्रशेखर राव ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...