चक्रधरपुर, जुलाई 14 -- चक्रधरपुर। पूरे झारखंड में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जहां जगह जगह जल भराव जैसे समस्या उत्पन्न हो गया है वही चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा रेलवे स्टेशन जाने वाली सबसे पुराने और महत्वपूर्ण बंडामुंडा बोग़दा टनल और आर केबिन पुलिया में जल भराव के कारण आम लोगों और रेलवे कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे राउरकेला और बंडामुंडा क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। रविवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बोग़दा टनल बंडामुंडा में दो फुट ऊंचा तक पानी बह रहा है जिसमें इस टनल से होकर रेलवे स्टेशन जाने के लिए यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं आम जनता के साथ साथ रेलवे कर्मचारियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आरएस कॉल...