चक्रधरपुर, सितम्बर 11 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। दक्षिण पूर्व रेलवे के रेल सुरक्षा आयुक्त (मुख्य सेफ्टी कमिश्नर) बृजेश कुमार मिश्रा ने गुरुवार को बंडामुंडा इलेक्ट्रिक शेड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शेड में कर्मचारियों के कार्यशैली और व्यवस्था का निरीक्षण किया। शेड में सुरक्षा संबंधी उपकरणों और विधि-व्यवस्था का मुआयना किया। इस दौरान सीआरएस मिश्रा ने इलेक्ट्रिक शेड के द्वारा निर्मित नए इंजन डब्ल्यूएजी 10-बंडामुंडा 10002 का ट्रायल किया। बताया जाता है कि बंडामुंडा इल्केट्रिक शेड के अधिकारियों के कुशल नेतृत्व में दो पुराने डीजल इंजनों के उपकरणों को एसेंबल कर नया डब्ल्यूएजी-10 इलेक्ट्रिक इंजन बनाया गया है। आज बंडामुंडा रेलवे इलेक्ट्रिक शेड में इसका रेलवे मुख्य सेफ्टी कमिश्नर के द्वारा विधिवत निरीक्षण और सफल ट्रायल किया गया। इसके बाद इंजीनियर...