चक्रधरपुर, अक्टूबर 10 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा आरपीएफ पोस्ट के एक कांस्टेबल को सीबीआई ने 15 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक सुन्दरगढ़ जिले के बिसरा ईलाके में एक स्क्रैप (कांटा) चलाने वाली एक महिला से बंडामुंडा आरपीएफ में तैनात कांस्टेबल मो. इसरार ने रेलवे क्षेत्र में स्क्रैप चुनने के बदले 15 हजार रुपये घूस की मांग की थी। पैसा नहीं देने पर जेल भेज देने की धमकी दी। कांस्टेबल पिछले एक सप्ताह से महिला को पैसा के लिए परेशान कर रही था। इसके बाद तीन दिन पहले महिला ने इसकी सीबीआई राउरकेला युनिट में शिकयत की थी। इसके बाद सीबीआई ने कांस्टेबल को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनायी। योजना के मुताबिक शुक्रवार को महिला ने कांस्टेबल को घूस की रकम देने के लिए राउरकेला के बिसरा चौक पर बुलायी। जहां महिला ने सी...