चक्रधरपुर, अगस्त 2 -- चक्रधरपुर। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बंडामुंडा ग्रीन लवर के सदस्यों ने शुक्रवार को आरपीएफ बैरक परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त पी शंकर कुट्टी शामिल होकर पौधारोपण किया। मुख्य अतिथि कुट्टी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को साल में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण मिल सके। उन्होंने ऐसे कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने का आश्वासन दिया। ग्रीन लवर के उज्ज्वल भट्टाचार्य ने कहा कि ग्रीन लवर संस्था का उद्देश्य है कि पूरे क्षेत्र को हरा-भरा बनाना है और पौधों की सुरक्षा करना है। आने वाले दिनों में और भी स्थानों पर पौधारोपण किया जाएगा। कार्यक्रम में मंगा रेड्डी, आई. राजा, डी...