धनबाद, अप्रैल 10 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान के भाई बंटी खान को पूछताछ के बाद बुधवार को वापस जेल भेज दिया गया। जेल जाने से पहले बंटी ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि वही अपने भाई गोडविन व गैंग्स के लोगों के साथ मिल कर धनबाद जेल से लोगों को रंगदारी के लिए फोन करा रहा था। जो लोग रंगदारी नहीं देते थे उन्हें धमकी भी दी जाती थी। साथ ही उनके ठिकानों पर फायरिंग या बमबाजी की जाती थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने बंटी को जेल भेज दिया। वहीं जेल वार्ड से मिले मोबाइल मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दूसरे आरोपी अफजल को 48 घंटों के रिमांड पर लिया। बंटी ने हाल के कुछ महीनों में रंगदारी के लिए हुई सभी वारदातों में अपनी संपलिप्पता स्वीकार की। उसने पुलिस को बताया कि जेल से मोबाइल का प्रयोग कर वही गिरोह के लिए हथियार का इंतजाम कर...