अंबेडकर नगर, नवम्बर 10 -- दुलहूपुर, संवाददाता। थाना जैतपुर और स्वाट/सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चर्चित राजकमल उर्फ बंटी यादव हत्याकांड का अनावरण कर दिया है। पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी गोली लगने से घायल हुआ है, जबकि घटना में शामिल तीन अन्य अभियुक्तों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जलालपुर/आलापुर के नेतृत्व में की गई। पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के थाना अहरौला के हांसापुर निवासी तारा यादव ने बीते छह नवंबर को अपने पुत्र राजकमल उर्फ बंटी यादव की हत्या के संबंध में नामजद तहरीर दी थी। तहरीर के अनुसार, अभियुक्त काली प्रसाद जायसवाल, राम सिंह उर्फ बड़े टिल्लू, अवनीश यादव तथा पंकज गिरी ने रुपयों के लेनदेन के विवाद में राजकमल की ह...