लखनऊ, नवम्बर 8 -- बिजनौर पुलिस ने बंटी-बबली की तर्ज पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर समीक्षा अधिकारी के यहां हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी पत्नियों की तलाश शुरू की है। पकड़े गए एक आरोपी की पत्नी घरों में झाड़ू पोछा कर बंद मकान की रेकी करती थी और उसका पति अपने दोस्त के साथ मिलकर चोरी की घटनाएं अंजाम देता था। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि प्रतापगढ़ निवासी अरुण यादव पंजाब में कार्यरत हैं और उनकी पत्नी लखनऊ में समीक्षा अधिकारी हैं। अरुण यादव 18 अक्टूबर को ओमेक्स सिटी स्थित अपने घर पर ताला लगाकर परिवार सहित पैतृक गांव प्रतापगढ़ गए थे। 23 अक्टूबर की शाम लौटने पर पता चला कि उनके घर से चोर गहने व नकदी समेत करीब 20 लाख रुपये का माल बटोर ले गए हैं। पुलिस ने उनकी शिकायत पर केस दर्ज कर ज...