अंबेडकर नगर, नवम्बर 10 -- भीटी, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के दुल्लापुर निवासी लवकुश पुत्र मुन्नी लाल ने अपने ही गांव के व्यक्ति पर बटाई पर खेत की बुवाई करने के दौरान बहला फुसलाकर बैनामा करा लेने का आरोप लगाया है। इसकी जानकारी होने पर जब वह आरोपी से पूछने गया तो उसके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। लवकुश ने थाने में दिए तहरीर में कहा है कि गांव निवासी सुखराम उर्फ सकालू ने खेत को बटाई पर लेने के दौरान अपनी पत्नी के नाम बहला फुसलाकर धोखे से जमीन का बैनामा करा लिया है। पूछे जाने पर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारने के लिए दौड़ा लिए। प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे ने बताया कि तहरीर मिली है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...