नई दिल्ली, मई 29 -- कर्नाटक के मंगलुरु जिले में बंटवाल के पास कोलाथमाजालु में 35 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी पुलिस को निर्देश दिए। अब्दुल रहमान और उनके 29-वर्षीय सहकर्मी कलंदर शफी मंगलवार को वाहन से बजरी उतार रहे थे, इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने तलवार से उन पर हमला कर दिया।हमले में रहमान की मौत हो गई और शफी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रहमान की हत्या के मामले को हिंदू कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की एक मई को सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील दक्षिण कन्नड़ जिले में हुई हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। रहमान की हत्या के बाद जिले में सांप्रदायिक तनाव व्याप्त है, हालांकि पुलिस जांच रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...