उन्नाव, मई 1 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के पारा सैफपुर गांव में मंगलवार दोपहर पुश्तैनी भूमि का बंटवारे को लेकर भाइयों के बीच गाली गलौज के साथ मारपीट हुई। घटना में दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों से आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। पारा सैफपुर गांव के रहने वाले घनश्याम के बेटे मटरू ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि पुश्तैनी भूमि का बंटवारे को लेकर भाई छविलाल पुत्र घनश्याम के साथ विवाद चल रहा है। उसी की खुन्नस मानते हुए मंगलवार दोपहर छवि लाल, अजय, आकाश व छोटू दरवाजे पर चढ़ कर गाली गलौज करने लगे। विरोध किया लाठी से मारपीट की। तभी बचाने आए बेटा राज कुमार के साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। दूसरे पक्ष से अजय पुत्र...