बदायूं, जून 2 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव सतेती में हिस्सा बंटवारे को लेकर हुए झगड़े में दंपति को लात-घूसों से पीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने अपने मां-बाप समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव सतेती पट्टी चूरा निवासी अमरपाल पुत्र ओमप्रकाश शनिवार की रात करीब नौ बजे अपनी हिस्से की जगह को लेकर पिता ओमप्रकाश और मां सोनवती से बंटवारे की बात की। जिसके बाद कहासुनी होने लगी। इतने में उनके पिता ओमप्रकाश, मां सोनवती, भाई विजेंद्र व भाभी नीरज गालीगलौज करते हुए झगडा करने लगे। गाली देने से मना किया तो उन्होनें लात घूसों व लाठी डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया। जिससे अमरपाल घायल हो गया। तभी उसकी पत्नी कैलावती ने बचाना चाहा तो उसे भी मारा पीटा। घायल अमर पाल की तहरीर पर मां-बाप समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...