शाहजहांपुर, दिसम्बर 12 -- कलान, संवाददाता। बाराकलां चौकी क्षेत्र के दारानगर अर्थरी गांव में बंटवारे को लेकर लाठी डंडे चले।महिलाओं समेत कई लोग चुटैले हो गए हैं।गुरुवार सुबह बंटवारे काे लेकर राम बहादुर का जयवीर और रामबहादुर यादव में कहासुनी होने लगी।गाली गलौज होने के बाद दोनों पक्ष लाठी डंडा लेकर आ गए।दोनाें ओर से जमकर लाठी डंडे चलने लगे।एक पक्ष के राम बहादुर यादव शकुंतला पत्नी संतोष एवं राजपाल यादव भी घायल हो गए।दूसरे पक्ष की माला देवी व उनके बेटे ओमेंद्र यादव लाठी डंडों से पीट कर घायल कर दिया।पुलिस ने दोनों पक्षों की एनसीआर दर्ज कर घायलों को मेडिकल के लिए पीएचसी भेजा दिया।थाना प्रभारी प्रभाष चंद ने तहरीर के मुताबिक पुलिस चौकी वाराकलां प्रभारी प्रदीप सिंह रावत को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...