शाहजहांपुर, मई 22 -- थाना क्षेत्र के गांव सतवा बुजुर्ग के सचिन मिश्रा ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनका बंटवारे को लेकर बुधवार दोपहर एक बजे नीतीश मिश्रा और मनोज मिश्रा से विवाद हो गया। इस दौरान दोनों लोग गाली गलौज करने लगे जब सचिन ने गाली गलौज करने का विरोध किया तो दोनों ने मारपीट की मारपीट के बाद जब पीड़ित ने कोतवाली जाने की बात कही तो रास्ते में घेर कर जान से मारने की धमकी दी। सचिन मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की उनके घर पर नियत खराब है और वह कब्जा करना चाहते हैं। पुलिस ने सचिन मिश्रा की तहरीर के आधार पर नीतीश मिश्रा और मनोज मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...