बरेली, जुलाई 17 -- भमोरा। जमीन बंटवारे को लेकर मारपीट करने वाली देवरानी-जेठानी को पुलिस ने हिरासत में लिया। वहीं दूसरे गांव में निकास को लेकर दो महिलाओं में मारपीट हो गई, पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में लेकर चार महिलाओं का चालान कर दिया। गांव मिलक मझारा की विद्यावती ने बताया कि जमीन के बंटवारे में जेठानी की नीयत खराब हो गई है। वह उसके हिस्से की जमीन बांटकर नहीं देती है, मारपीट करने लगती है। उसने विरोध किया तो उसे पीटने लग गई। दोनों शिकायत करने थाने पहुंची पुलिस ने देवरानी-जेठानी को हिरासत में लिया है। दूसरे गांव नौरंगपुर की सीमा ने बताया कि उसने अपने खेत में मकान बना लिया है, मकान के पास मोहल्ले के परशुराम की पत्नी मीना देवी ने विवाद करते उसे घूरे पर गिरा दिया और डंडे से पीटा। दोनों महिलाएं शिकायत लेकर थाने पहुंची, पुलिस ने समझाने का प्रयास...