गंगापार, मई 15 -- सहसों, हिन्दुस्तान संवाद। बंटवारे को लेकर भाइयों के बीच विवाद हो गया। मारपीट के दौरान तीन लोग घायल हो गए। थरवई थाना क्षेत्र के धरमपुर उर्फ घुरवां गांव में गुरुवार सुबह जमीनी बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बात-बात में लाठी-डंडा चलना शुरू हो गया। मारपीट में एक पक्ष से महेंद्र यादव, दूसरे पक्ष से योगेंद्र यादव व राजेश्वर यादव घायल हो गए है। मारपीट की सूचना मिलते हैं थरवई पुलिस मौके पर पहुंच गई। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...