प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 17 -- कुंडा। कोतवाली क्षेत्र के पूरे शाह करम अलीका पुरवा गांव निवासी उबैद हुसैन ने न्यायालय में वाद दायर किया था। 26 जनवरी 2025 को उसके भाई भाभी और तीन अन्य लोग करीब 4:30 बजे उसके घर आए। उसके पिता से बंटवारे को लेकर गाल-गलौच मारपीट कर रहे थे। जब उसने विरोध किया तो आरोपी उसे मारने पीटने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपियों ने घर में रखे टीवी, कुर्सी, चारपाई आदि सामान तोड़ दिए और दो हजार रुपये उठा ले गए। आरोप है कि पुलिस को मामले की नामजद तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने न्यायालय के आदेश और पीड़ित की तहरीर पर मैहंबीस खान, मो.तुफैल सिद्दीकी को नामजद करते हुए तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...