बदायूं, जून 25 -- मूसाझाग। थाना क्षेत्र के टिकलापुर गांव में संपत्ति के बंटवारे को लेकर कहासुनी के बाद सास ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। जिसकी वजह से उनकी हालत बिगड़ी तो परिवार के लोग उन्हें जिला अस्पातल लेकर पहुंचे जहां उनका इलाज चल रहा है। गाांव के रहने वाली सुनीता की बहू और बेटे से कहासुनी हो गई थी। विवाद के बाद सुनीता ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन पहले गांव के डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने इलाज से इनकार कर दिया। इसके बाद परिजन महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। मामले पर एसओ मान बहादुर सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...