कौशाम्बी, मई 8 -- पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी निवासी संतोष पाल पुत्र मसुरियादीन ने बताया कि बुधवार की शाम बंटवारे की बात को लेकर सगे भाई विनोद पाल व दुर्गेश पाल गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। पीटने में विनोद का बेटा सत्यम भी शामिल था। उसी ने ईंट मार दिया, जिससे सिर फट गया। चीख-पुकार पर जुटे लोगों ने किसी तरह जान बचाई। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने घायल का मेडिकल करा दिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...