गोंडा, अप्रैल 23 -- धानेपुर। बंटवारे के विवाद में गूंगी देई गांव में ग्रामीण ने अपने भाई व भौजाई के साथ मारपीट की है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है। धानेपुर थाना क्षेत्र के गू़गी देई गांव गांव के रहने वाले शरीफ के मुताबिक भाई से हिस्सा को लेकर विवाद है। आरोप लगाया है कि उसके भाई ने उसके हिस्से की भूमि पर कब्जा कर रखा है। उसने जब अपने हिस्से की मांग की तब उसके भाई ने लाठी डंडा ई़ट पत्थर फेंक कर मारा है। जिससे उसे व उसकी पत्नी सुलेखा को चोटें आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...