फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 27 -- कंपिल, संवाददाता थाना क्षेत्र के गांव बहबलपुर में शनिवार शाम बटवारे के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। थाने में पीड़ित दाविर अली ने गांव के ही अयूब खां, राशिद, मासे अल्लाह और गुलनवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि वह अपने घर पर मौजूद थे तभी आरोपित बटवारे को लेकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पर दाविर अली के पुत्र और पत्नी को भी पीटा, जिससे दोनों घायल हो गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...