गंगापार, जून 24 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद बंटवारे के विवाद में छोटे भाई ने ससुराल से बुलाए युवकों के साथ हमला बोल दिया। घटना में बड़े भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी गई। घटना घूरपुर थाना के बालापुर गांव में सोमवार रात हुई। घूरपुर थाना क्षेत्र के बालापुर गांव निवासी पंचू भारतीय (40) और उसके छोटे भाई गिरधारी लाल के बीच काफी दिनों से बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है सोमवार की रात पंचू अपने घर के अंदर सो रहा था। इसी बीच उसके छोटे भाई गिरधारी लाल की ससुराल से आए आधा दर्जन युवक उसके घर के बाहर खड़ी बाइक को रॉड से तोड़ने लगे। आवाज सुन जब पंचू बाहर आया और बाइक तोड़ने का विरोध किया तो उक्त आरोपी उसके ऊपर रॉड से हमला बोल दिए। अचानक हुए हमले से पंचू लहूलुहान होकर गिर गया। बचाव में उसकी पत्नी आई तो आरो...