कौशाम्बी, नवम्बर 26 -- मंझनपुर, संवाददाता मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सैदनपुर गांव में मंगलवार सुबह बंटवारे के विवाद को लेकर पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की हत्या का प्रयास किया गया। पिटाई से युवती को गंभीर चोटें आई हैं। मामले की शिकायत पर आरोपी दंपती के खिलाफ मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सैदनपुर निवासी अनिल कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह बंटवारे के विवाद को लेकर सगा भाई रमेश गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपनी पत्नी तेरसिया के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। हमलावरों ने बीच-बचाव करने पहुंचे पीड़ित के पिता श्रीनाथ व बहन रन्नो देवी को भी लाठी-डंडे से पीटा। पिटाई से रन्नो को गंभीर चोटें आईं और वह वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़ी। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह सभी की जान बचाई। सूचना के बाद पहुंची यूपी-112 पुलिस ने घायलों को ए...