मऊ, मई 15 -- पहसा। रतनपुरा प्रखंड के इटैली ग्राम पंचायत निवासी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित पिता को उनके बेटों ने बंटवारे के विवाद को लेकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे सरकारी एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उपचार कराया गया। पीड़ित पिता ने अपने दोनों बेटों के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित योगेंद्र शर्मा उर्फ मुन्ना अपने बेटों से पीड़ित होकर अपनी पत्नी के साथ नलकूप पर रहते हैं। जीवन यापन के लिए इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं। वह अपनी गुमटी में ग्राहकों के काम निपटा रहे थे। इस दौरान उनके पुत्र ओमप्रकाश शर्मा और प्रकाश शर्मा पिता की दुकान पर पहुंच गए और बंटवारे को लेकर पिता योगेंद्र शर्मा को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित पिता ने 108 नंबर एंबुलेंस...