कौशाम्बी, नवम्बर 27 -- मंझनपुर, संवाददाता करारी थाना क्षेत्र के कटरा रक्सवारा गांव में बुधवार दोपहर बंटवारे के विवाद को लेकर दंपती समेत तीन लोगों की पिटाई की गई। मामले पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कटरा रक्सवारा निवासी सविता देवी ने बताया कि बुधवार की दोपहर बंटवारे की बात को लेकर ससुर श्रीनाथ, देवर धनराज, रामराज व देवरानी रीना देवी गाली-गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। आरोपियों ने बीच-बचाव करने पहुंचे पीड़िता के पति नंदलाल व चचेरी बहन मालती देवी निवासी सचवारा को भी पीटा। मालती दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने के लिए वहां गई थी। झगड़े के दौरान चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह सभी की जान बचाई। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दिया। करारी इंस्पेक्टर सियाकांत चौरसिया ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायलो...