कन्नौज, नवम्बर 23 -- गुरसहायगंज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिलन्दपुर में दो पक्षो में मारपीट हो गई। कुछ लोगों ने बंटवारे के विवाद में महिला को सरेआम पीट दिया। ग्राम बिलंदपुर निवासी नूर बानो पत्नी इरशाद खान ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि रविवार की शाम देवर ने बंटवारे को लेकर अपने एक अन्य साथी के साथ उसके दरवाजे पर आया। और बोई गई गेहूं की फसल को दबंगई के चलते पलटने की धमकी देने लगे। विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए झगड़े पर आमादा हो गए। यह लोग उसकी फसल एक बार पहले भी पलट कर नष्ट कर चुके हैं। मामले में पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाई की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...