कौशाम्बी, दिसम्बर 26 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि सगे देवर से बंटवारे को लेकर उसका विवाद चल रहा है। साथ में एक लाख रुपये के लेनदेन को लेकर भी मनमुटाव है। पीड़िता की मानें तो इसी बात को लेकर 24 नवंबर को देवर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान कपड़े फाड़कर लज्जा भंग करने का प्रयास किया। कोखराज थाना प्रभारी सीबी मौर्य का कहना है कि आरोपी के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...