कन्नौज, दिसम्बर 6 -- छिबरामऊ, संवाददाता। बिशुनगढ़ थाना क्षेत्र के भौराजपुर गांव में बंटवारे के विवाद में भाई ने सगे भाई पर जानलेवा हमला बोल ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सूचना पर जब तक पुलिस पहुंचती, तब तक हमलावर मौके से भाग चुका था। पुलिस ने पीछा कर छिबरामऊ के नगर पालिका रोड से फायरिंग करने वाले को उसके साथी समेत दबोच लिया। इस मामले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। भौंराजपुर गांव निवासी सौरभ चतुर्वेदी पुत्र राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि उसके भाई सत्यम चतुर्वेदी से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। शनिवार की देर शाम वह उसके दरवाजे पर आया और गाली गलौज करते हुए उसने उस पर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग की। उसने तत्काल डायल 112 पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक हमलावर अपने साथी समेत मौके से रफूचक्कर हो चुक...