गोंडा, अगस्त 25 -- खरगूपुर, संवाददाता। जमीन बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें दोनो पक्षों के आधा दर्जन लोगों को चोटें आईं। पुलिस ने चार महिलाओं सहित आठ आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। स्थानीय थाना क्षेत्र के जयप्रभाग्राम जानकी नगर निवासी शिवप्रसाद सोनकर व बाबूराम सोनकर में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। दोनों तरफ से लाठी डंडे चले जिसमें शिव प्रसाद, आकाश,बाबूराम ब्रजा,अंकित,अवधेश घायल हो गए। पुलिस ने एक पक्ष के बाबूराम सोनकर, आकाश,सोनिया,व अंशिका व दूसरे पक्ष के शिवप्रसाद, ब्रजा, धूपा व अवधेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि चार महिला सहित आठ आरोपितों के विरुद्ध हमला व धमकी सहित अन्य अभियोग में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...