वरिष्ठ संवाददाता, अगस्त 16 -- Son Killed father: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में घर के बंटवारे के झगड़े में एक बेटे ने बाप-बेटे के रिश्ते की मर्यादाएं भुला दीं। उसने फावड़े से वार कर पिता की निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस कलयुगी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। घटना से क्षेत्र के लोग सन्न रह गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ आगे की कार्रवाई और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। यह घटना गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार मारे गए शख्स का नाम भागवत मिश्रा था। उनकी उम्र 65 वर्ष थी। घटना के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। बताया जा रहा है कि एम्स थाना क्षेत्र के रजही रामसरिया में रहने वाले भागवत मिश्रा का शुक्रवार की देर रात अपने ...