पीलीभीत, सितम्बर 21 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम खाग निवासी राजू पुत्र रामदुलारे ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा कि चार अगस्त 2025 को वह अपने भाई राजेंद्र के साथ अपने घर की तरफ आ रहा था। रास्ते में गांव के ही रामकुमार, राहुल और संजय ने उसके भाई राजेंद्र को घेर लिया। आरोपियों ने उसके साथ बंटवारे की बात करते हुए गाली गलौच की। राहगीरों ने बीच-बचाव करा दिया। कुछ देर बाद उक्त आरोपी लाठी-डंडे और बंका लेकर घर में घुस आए। आरोपियों ने जान से मारने की नियत से उसके और उसके भाई पर जानलेवा हमला किया। दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...