पीलीभीत, मई 20 -- क्षेत्र के बंटवारे को लेकर किन्नरों के दो गुटों में कहासुनी के बाद पूर्व में चल रहे विवाद की रंजिश में एक किन्नर के गोली मार दी गई। गोली लगने से घायल किन्नर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर थाना अमरिया पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को घायल पक्ष की ओर से तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के दौरान क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। थाना अमरिया क्षेत्र के मुडलिया गांव में उगाही करने वाले किन्नर की तीन माह पूर्व मौत हो गई। इसके बाद क्षेत्र में उगाही को लेकर मुडलिया और बरेली के किन्नरों के बीच विवाद शुरू हो गया। बरेली के किन्नर उगाही को लेकर आगे आने लगे। इसको लेकर पूर्व में दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी। इसी रंजिश में सोमवार शाम करीब चार बजे थाना अमरिया क्षेत्र के परे...