मऊ, मई 7 -- घोसी। तहसील अन्तर्गत क्षेत्र की तीन अलग-अलग ग्राम सभाओं में कई वर्षों से चले आ रहे बंटवारे के विवाद का हल मंगलवार को उपजिलाधिकारी न्यायिक राजेश कुमार अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर किया। एसडीएम न्यायिक राजेश कुमार अग्रवाल के न्यायालय में स्थानांतरित होकर आई पत्रावली वाद अंतर्गत धारा 116 जोतों का विभाजन चंद्रावती बनाम रतली ग्राम मखदुमपुर में लेखपाल द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट की जांच उपजिलाधिकारी न्यायिक द्वारा मौके पर जाकर की गई। अभिलेखों और नियम 109 के तहत लेखपाल द्वारा बनाया गई रिपोर्ट के आधार पर मामले का निस्तारण किया गया। दूसरे मामले में गुलाबचंद बनाम हरिंद्र आदि ग्राम ओलियापुर में दोनों पक्षों की उपस्तिथि में उपजिलाधिकारी ने मामला निस्तारित किया। तीसरे मामले में तहजीब खातिमा बनाम शाहजहां खातून ग्राम मानिकपुर हड़ुआँ में स्थलीय जांच...