बक्सर, नवम्बर 14 -- डुमरांव, संवाद सूत्र। डुमरांव थाना क्षेत्र के बंझूडेरा गांव में पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर उमेश यादव के घर से एक अवैध पिस्तौल बरामद किया है। पुलिस के अनुसार उमेश यादव पिछले कुछ दिनों से संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त होने की सूचना मिली थी। इसी क्रम में स्थानीय थाने की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान घर की तलाशी ली गई, जहां एक पिस्तौल बरामद हुआ। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही उमेश यादव घर से फरार हो गया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि बरामद हथियार को जब्त कर लिया गया है और फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा, ताकि यह पता लगाया जा सके कि पिस्तौल का इस्तेमाल किसी आपराधिक गतिविधि में तो नहीं हुआ। पुलिस टीम आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि ...