रामगढ़, सितम्बर 10 -- केदला, निज प्रतिनिधि। बाल विकास संघर्ष समिति स्पोर्टस एकेडमिक कसमार बंजी के तत्वाधान में आयोजित जेएलकेएम फुटबॉल महा मुकाबला बुधवार को संपन्न हो गया। पक्षियाटांड़ फुटबॉल मैदान में आयोजित इस प्रतियोगतिा में कुल 16 टिमों ने हिस्सा लिया था। फाइनल मुकाबला एफसी क्लब कशियाडीह और पवन एलेवन रामगढ़ के बीच खेला गया। खेल के दौरान कोई निर्णय नहीं होने पर विजेता और उप विजेता की राशी को दोनो टीमों के बीच बराबर में बांट दिया गया। वहीं इसके पूर्व खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजेश कुमार सीईपी चिफ टाटा स्टील वेस्ट बोकरो, विशिष्ठ अतिथि बिहारी महतो जेएलकेएम मांडू विधानसभा पूर्व प्रत्याशी, पूजा महतो जेएलकेएम गोमिया विधानसभा पूर्व प्रत्याशी, देवेंद्र महतो केंद्रीय उपाध्यक्ष, रवि महतो केंद्रीय उपाध्यक्ष, आनंद सागर केंद्रीय सचिव, लीलावती महतो...