गोपालगंज, अक्टूबर 16 -- बंजारी मोड़ पर अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत - सुबह टहलने निकला था मृत युवक गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। शहर के बंजारी मोड़ पर गुरूवार की सुबह सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के माधोपुर गोजही गांव निवासी शिवचंद के पुत्र शुभू (53 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मृतक के परिजनों ने बताया जाता कि शंभू गोपालगंज शहर में रहकर कबाड़ी का काम करता था। रोज की तरह गुरूवार की सुबह भी वह टहलने निकला था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने बंजारी मोड़ के पास उसे जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद पुलिस को सूचना दी। नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के...