गोपालगंज, दिसम्बर 28 -- गोपालगंज। नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ के समीप रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के बंजारी नवका टोला निवासी उमेश सिंह के पुत्र यश सिंह और बसडीला गांव निवासी विक्रम यादव के पुत्र राजेश यादव एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर से बंजारी मोड़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बंजारी मोड़ के समीप उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे दोनों युवक घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही दोनों घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे, जहां ...