पडरौना, जुलाई 15 -- खड्डा,कुशीनगर, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खंड स्थित खड्डा थाना क्षेत्र के बंजारीपट्टी रेलवे अंडरपास के समीप अमृतसर से दरभंगा जा रही जननायक एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर एक 78 वर्षीय बुजुर्ग ने जान दे दी। कारण परिवारिक कलह बतायी जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम लखु़आ लखुई निवासी जगेसर गुप्ता (78) पुत्र स्व. अरेराज के चार पुत्र व दो पुत्रियां हैं। सबकी शादी हो चुकी है। लोगों के अनुसार रविवार की देर शाम जगेसर का घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इससे नाराज बुर्जुग गांव के सामने गुजरी बंजारी पट्टी रेलवे अंडरपास पहुंचे। उधर से गुजर रही जननायक एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद गए। इससे ट्रेन से कटकर उनकी मौत हो गई। जानकारी म...